ओरछा, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में बेतवा नदी के कंचना घाट पर नदी में नहाते समय अचानक दो युवक डूबने लगे. वहां मौजूद पुलिस जवान ने जैसे ही ये देखा उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी और दोनों की जान बचाई.
सोशल मीडिया पर इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.दरसअल झांसी जिले के बिजौली निवासी संस्कार यादव, निखिल गुप्ता और अनिल विश्वकर्मा, ओरछा में बेतबा नदी के कंचना घाट पर नहा रहे थे. ये भी पढ़े:MP Shocker: पालतू कुत्ते को बचाने की कोशिश में नर्मदा में डूबे पिता-पुत्र
नदी में डूब रहे दो लोगों की पुलिस जवान ने बचाई जान
▪ कंचना घाट में नहाने गए झाँसी के दो युवक डूबे |
▪ सिपाही ने जान की परवाह किए बगैर लगाई नदी में छलांग |
▪ दोनो युवक सुरक्षित, सिपाही की बहादुरी का वीडियो वायरल...!#Jhansi pic.twitter.com/OBaK0IQuty
— Daily 24 Bharat (@Daily24bharat) November 7, 2024
अचानक नहाने के दौरान संस्कार यादव और उसका एक दोस्त गहरे पानी में डूबने लगा. घाट पर तैनात पुलिस जवान और वोट क्लब के सदस्य ने नदी में युवकों को डूबता देख, युवकों को बचाने के लिए पुलिस जवान और वोट क्लब के सदस्यों ने नदी में छलांग लगा दी और नदी में डूब रहे दोनों युवकों को सकुशल नदी से बाहर निकाला.इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर पुलिस जवान की तारीफें कर रहे है.