Kalyan: कल्याण में व्हेल मछली की उल्टी की तस्करी करनेवाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने ये कार्रवाई की है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अनिल भोसले, अंकुश माली, लक्ष्मण पाटील को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी पनवेल के रहनेवाले है.
इनके पास से 6 करोड़ रूपए 20 लाख रूपए की व्हेल की उल्टी जब्त की गई है. इन लोगों के पास ये कहां से आई, इस बारे में कल्याण क्राइम ब्रांच जांच कर रही है.जानकारी के मुताबिक़ कार से कुछ लोग बदलापुर के पाइप लाइन रोड से आने की जानकारी कल्याण क्राइम ब्रांच को मिली थी. ये भी पढ़े:Kalyan: टीचर और क्लास के विद्यार्थियों से परेशान छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाया आरोप, ठाणे जिले के कल्याण की घटना
इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बदलापुर पाइप लाइन रोड के पास जाल बुना. कार को देखते ही गाड़ी को रोककर उसकी जांच की गई तो गाड़ी में से व्हेल मछली की उल्टी मिली. क्राइम ब्रांच ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार किया और व्हेल की उल्टी भी जब्त की.
बता दें की व्हेल मछली की उल्टी काफी कीमती होती है, इसका परफ्यूम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. उल्टी का इस्तेमाल करने की वजह से परफ्यूम काफी दिनों तक टिका रहता है. जिसके कारण बाजार में व्हेल मछली की उल्टी की कीमत करोड़ो में है.इसके साथ ही व्हेल की उल्टी का कुछ दवाइयों में भी इस्तेमाल होता है. जिसके कारण इसकी मार्केट में कीमत करोड़ो में है.