प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में चले कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान (Covid-19 Vaccination Drive) की प्रगति की शुक्रवार को एक हाई-लेवल मीटिंग के दौरान समीक्षा की. पीएम मोदी ने अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी (Vaccine Wastage) की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि बर्बादी की संख्या अब भी ज्यादा है और इसे कम करने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है. मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने पीएम मोदी को वैक्सीन की मौजूदा उपलब्धता और इसे बढ़ाने के लिए ‘रोडमैप’ के बारे में जानकारी दी. वैक्सीन के उत्पादन में तेजी लाने में विभिन्न वैक्सीन निर्माताओं को मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी पीएम मोदी को अवगत कराया गया. यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को बहुत कम समय में नियंत्रित किया: अमित शाह.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि सरकार वैक्सीन निर्माताओं को उत्पादन इकाइयों में वृद्धि के साथ ही वित्त पोषण और कच्चे माल की आपूर्ति में भी मदद दे रही है. पीएमओ ने कहा कि भारत सरकार वैक्सीन निर्माताओं के साथ मिलकर काम कर रही है और उन्हें अधिक उत्पादन इकाइयों की स्थापना, कच्चे माल की आपूर्ति और वित्तपोषण में मदद कर रही है.
पीएम मोदी का ट्वीट-
Reviewed India's vaccination drive including the steps being taken to assist vaccine manufacturers and the need to further reduce vaccine wastage. https://t.co/qpHima3Cto
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2021
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 45 साल से अधिक और 18-44 साल के आयु वर्ग के लोगों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों में वैक्सीनेशन कवरेज की स्थिति का भी जायजा लिया. अधिकारियों ने उन्हें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लोगों के और अधिक अनुकूल बनाने के लिए तकनीकी मोर्चे पर किए जा रहे विभिन्न उपायों से भी अवगत कराया.
पीएमओ ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए.
अब तक दी गईं वैक्सीन की 22.75 करोड़ से अधिक खुराक
देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 22.75 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें से 33,57,713 खुराक शुक्रवार को दी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि 18-44 आयु समूह के 16,23,602 लोगों को शुक्रवार को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई जबकि इसी समूह के 31,217 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.