प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को रमजान के मौके पर किया फोन, COVID-19 पर हुई बातचीत
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस इस वक्त पूरे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है. इस वायरस ने लाखों लोगों को अब तक अपना शिकार बना चुका है. इस वायरस से निपटने के एक देश दूसरे देश की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में भारत भी अपने पड़ोसी देश बंगलदेश के पीएम से बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने पर बांग्लादेशी लोगों और PM शेख हसीना का अभिवादन करने के लिए उनसे बात की. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि हमने COVID19 की स्थिति और कैसे दोनों देश इसके खिलाफ लड़ाई में सहयोग कर सकते हैं इस पर चर्चा की। बांग्लादेश के साथ संबंध हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक रहेगा.

बता दें कि अन्य देश की तरह बांग्लादेश भी कोरोना वायरस की मार से जूझ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण बांग्लादेश ने बुधवार को आठ और लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ बांग्लादेश में वायरस से मरने वालों की संख्या 163 हो गई. बांग्लादेश में एक ही दिन में 641 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,103 हो गई है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में से एक चौथाई लोगों की मौत अमेरिका में हुई है और संक्रमण के एक तिहाई से अधिक मामले अमेरिका में सामने आए हैं.नवंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अभी तक दुनियाभर में दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.