देशभर में आज महाशिवरात्रि (Maha Shivarti) का पर्व मनाया जा रहा है. हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि बेहद महत्वपूर्ण दिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया 'महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने भी देशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी. शाह ने ट्वीट किया 'सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं... हर हर महादेव'
#Mahashivratri greetings to everyone. #महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ऊँ नम: शिवाय!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2019
सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।
हर हर महादेव pic.twitter.com/Pa7zyBfPgg
— Amit Shah (@AmitShah) March 4, 2019
केंद्रीय ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Sing) ने भी ट्वीट कर देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. Happy Maha Shivratri 2019 Wishes: शिव भक्तों को भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings और दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 4, 2019
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट किया 'भगवान शिव की आराधना के पर्व महाशिवरात्री पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं , भगवान महादेव बढाएं, और अपनी पूरी शक्ति और सामर्थ्य से मानवता की सेवा करते रहें.
भगवान शिव की आराधना के पर्व महाशिवरात्री पर सभी देशवासियों को शुभकामनायें, भगवान महादेव हमें इतनी शक्ति दें कि उनके आशीर्वाद से हम सभी देश के गौरव को बढायें, और अपनी पूरी शक्ति और सामर्थ्य से मानवता की सेवा करते रहें। pic.twitter.com/faBwBbY1OR
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 4, 2019
शिवलिंग पुराण (Shivling Puran) के अनुसार, इस रात भगवान शिव ने ब्रह्या और विष्णु के बीच अस्त्र-शस्त्र युद्ध की घोषणा के बाद ज्योतिर्लिंग अवतार लिया था. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन भक्त विधि-विधान से पूजा-पाठ करते व्रत रखते हैं और अपने प्रिय महादेव को प्रसन्न करते हैं.