Happy Maha Shivratri 2019 Wishes: शिव भक्तों को भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings और दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 
हैप्पी महाशिवरात्रि 2019 (File Image)

Happy Maha Shivratri 2019 Wishes: आज देशभर में महाशिवरात्रि (Maha Shivarti) का पर्व मनाया जा रहा है. हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की  चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को सोमवार का दिन अति प्रिय है और सोमवार (Monday) के दिन महाशिवरात्रि पड़ने की वजह से  इसे और भी खास माना जा रहा है. शिवलिंग पुराण (Shivling Puran) के अनुसार, इस रात भगवान शिव ने ब्रह्या और विष्णु के बीच अस्त्र-शस्त्र युद्ध की घोषणा के बाद ज्योतिर्लिंग अवतार लिया था. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

अपने आराध्य देव भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आज देशभर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में आप दूसरे शिवभक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं न दें, ऐसा कैसे हो सकता है?  आप अपने दोस्तों और करीबियों को इन शानदार  WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- शिव की भक्ति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुकून मिलता है,

जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,

उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है.

हैप्पी महाशिवरात्रि. यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2019: कब मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पावन पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

महाशिवरात्रि 2019 (File Image)

2- जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,

जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव 'महादेव' कहते हैं.

हर-हर महादेव.

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

महाशिवरात्रि 2019(File Image)

3- भोले की महिमा है अपरंपार,

वे करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,

शिव की कृपा आप पर बनी रहे,

और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें.

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

महाशिवरात्रि 2019(File Image)

4- सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में,

सिर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,

हम बनें भोले के चरणों की धूल,

आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.

जय भोलेनाथ.

हैप्पी महाशिवरात्रि. यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2019: 4 मार्च को मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पर्व, जानें क्यों 'चंदन' और 'चिताभस्म' है भगवान शिव का प्रिय परिधान?

महाशिवरात्रि 2019(File Image)

5- अकाल मौत वो मरे जो कर्म करे चंडाल का,

काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का.

जय महाकाल.

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

महाशिवरात्रि 2019(File Image)

6- बनी रहे शिव जी की आप पर माया,

पलट जाए आपके किस्मत की काया,

जिंदगी में आप हासिल करें वो मुकाम,

जो आज तक किसी ने नहीं पाया.

जय भोले शंकर.

महाशिवरात्रि का शुभकामनाएं.

महाशिवरात्रि 2019(File Image)

7- भोले की भक्ति में डूब जाएंगे,

भोले के चरणों में शीश झुकाएंगे,

आज है महाशिवरात्रि का त्यौहार,

आज शिव की महिमा का गुणगान गाएंगे.

ॐ नमः शिवायः

हैप्पी महाशिवरात्रि. यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2019: भगवान शिव संहारक ही नहीं पारिवारिक भी हैं, जानिए कैसे?

महाशिवरात्रि 2019(File Image)

गौरतलब है कि शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि इस रात में आध्यात्मिक शक्तियां अधिक जागृत होती हैं. इसलिए महाशिवरात्रि की पावन रात्रि में ध्यान, योग, तप और साधना में करना चाहिए. इस दिन लोग अपने घर या शिव मंदिर में जाकर पूजा करते हैं.