नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी अयोध्या जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 5 मई को अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे. इसके अलावा पीएम अयोध्या में रोड शो भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी रविवार शाम को करीब 7 बजे रामलला के दर्शन करेंगे और इसके बाद वह अयोध्या में रोड शो करेंगे. PM मोदी वाराणसी से इस दिन करेंगे नामांकन, होगा भव्य रोडशो.
इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को कानपुर में होंगे. कानपुर और अयोध्या दोनों शहरों में पीएम मोदी का भव्य रोड शो होगा. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अयोध्या में करीब 2 किमी लंबा रोड शो करेंगे.
चुनाव के बीच पीएम मोदी पहली बार अयोध्या जा रहे हैं. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं अयोध्या वासी भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रोड शो के दौरान जगह-जगह प्रधनमंत्री पर फूलों की वर्षा की जाएगी.












QuickLY