वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 13 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण चुनाव के लिए 7 से 14 मई के बीच में नामांकन का दौर चलेगा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री दस मई के बाद नामांकन करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 13 मई को सोमवार है. शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में नामांकन करेंगे. 11 मई को शनिवार है. 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं होगा. वहीं, 14 मई अंतिम दिन है. ऐसे में 13 मई सोमवार को प्रधानमंत्री का नामांकन होने की पूरी संभावना है. मिमिक्री कलाकार श्याम रंगीला PM मोदी को देंगे चुनौती, वाराणसी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, देखें VIDEO.
नामांकन के दिन पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो भी कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की तरफ से वाराणसी में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन और चुनाव प्रचार प्रसार की योजनाओं को लेकर चर्चा हुई.
सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 10 मई के बाद किसी भी दिन प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन की तिथि निर्धारित हो सकती है और हमें नामांकन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा. बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी में नामांकन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की कोशिश में जुटे हैं.