![Mimicry Artist Shyam Rangeela: मिमिक्री कलाकार श्याम रंगीला PM मोदी को देंगे चुनौती, वाराणसी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, देखें VIDEO Mimicry Artist Shyam Rangeela: मिमिक्री कलाकार श्याम रंगीला PM मोदी को देंगे चुनौती, वाराणसी से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, देखें VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/Misleading-12-380x214.jpg)
Mimicry Artist Shyam Rangeela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह इस सप्ताह के अंत तक वाराणसी पहुंचेंगे और पीएम मोदी के खिलाफ निर्देलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे.
मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने कहा कि वह ऐसा लोकतंत्र को बचाने के लिए कर रहे हैं. उनका कहना है कि आजकल किसी का पता नहीं है कि कौन कब नामांकन वापस ले ले. लेकिन वह मैदान पर डटे रहेंगे. वह जनता को ये संदेश देंगे कि चुनाव हर हाल में होगा.
मिमिक्री कलाकार श्याम रंगीला PM मोदी को देंगे चुनौती
देश के मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला इसलिए वाराणसी से लडेंगे लोकसभाचुनाव . देखिये पूरी बात सिर्फ @abplive पर। @ShyamRangeela @narendramodi https://t.co/GJ9okfI8TR pic.twitter.com/g0mXOBtgHH
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) May 1, 2024
श्याम रंगीला ने सूरत में तो भाजपा कैंडिडेट की निर्विरोध जीत और इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने की घटना का जिक्र की निंदा की. उन्होंने कहा कि वाराणसी में हम ऐसी स्थिति नहीं आने देंगे. यहां लोगों को वोट के लिए नया विकल्प मिलेगा. ईडी से डर के सवाल पर रंगीला ने कहा कि मेरे खाते चेक किए जाएंगे तो उनमें कुछ नहीं मिलेगा. मैं तो असली फकीर हूं, जो झोला उठाकर चल दूंगा.