PM Modi 'Mann ki Baat': पीएम  मोदी 23 फरवरी को सुबह 11 बजे देश की जनता से करेंगे 'मन की बात'; DD न्यूज पर देखें लाइव
PM Modi (Photo Credits ANI)

PM Modi 'Mann ki Baat':  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, यानी रविवार 23 फरवरी 2025 को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम हर महीने के तीसरे हफ्ते प्रसारित किया जाता है और  इस कड़ी में प्रधानमंत्री का  यह 119वीं एपिसोड होगा. 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी सीधे जनता से संवाद करते हैं और समाज के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त करते हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करते हैं, जैसे सामाजिक जागरूकता, देश की उपलब्धियां, विकास योजनाएं और उन विचारों को साझा करना जो लोगों के दिलों में होते हैं.

PM मोदी अपने कार्यक्रम में आम लोगों के विचार को करते हैं शामिल

प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा इस कार्यक्रम में आम लोगों के सुझावों और विचारों को शामिल किया है, ताकि वह सीधे जनता से जुड़ सकें. इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं. पीएम मोदी अपने कार्यक्रम में आम नागरिकों के विचारों को अहमियत देते हैं और उनमें से कुछ सुझावों को कार्यक्रम में शामिल करते हैं. यह भी पढ़े: Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने सुनाई असम के ‘नौगांव’की कहानी, बताया कैसे ‘हाथी बंधुओं’ को वन्य प्राणियों ने दिया मान

DD न्यूज पर देखें लाइव

DD न्यूज  सहित अन्य अन्य चैनल पर कार्यकर्म होता है प्रसारित

यह रेडियो कार्यक्रम DD न्यूज समेत विभिन्न न्यूज चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. यदि आप पीएम मोदी के 'मन की बात' में अपने विचार साझा करना चाहते हैं, तो आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल करके संदेश रिकॉर्ड करा सकते हैं. इसके अलावा, आप 1922 पर मिस्ड कॉल देकर एसएमएस में प्राप्त लिंक के माध्यम से भी सीधे प्रधानमंत्री तक अपने सुझाव पहुंचा सकते हैं. साथ ही, नमो एप या माईगॉव पोर्टल पर भी अपने विचार भेज सकते हैं.

पीएम मोदी का मन की बात  3 अक्टूबर 2014   को पहला एपिसोड शुरू हुआ

प्रधानमंत्री मोदी का यह रेडियो कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था, और तब से वह हर महीने के तीसरे रविवार को इस कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से संवाद करते हैं। 'मन की बात' ने देशभर में एक मजबूत संवाद स्थापित किया है और यह कार्यक्रम लोगों के बीच एक गहरी कनेक्टिविटी बनाने में सफल रहा है.