पटना, 12 अप्रैल : मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हो सकते हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुशील कुमार मोदी ने 2019 में कर्नाटक के कोलार जिले में भाषण में राहुल गांधी की कथित टिप्पणी सभी मोदी चोर क्यों हैं के खिलाफ मामला दायर किया था.
सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को इस मामले (आपराधिक मानहानि) में दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. फिलहाल वह जमानत पर हैं. सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की टिप्पणी अपमानजनक थी और 'मोदी' सरनेम वाले लोगों को टारगेट कर रही थी. यह भी पढ़ें : विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुणे के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
एमपी-एमएलए कोर्ट में शिकायतकर्ता के तौर पर सुशील कुमार मोदी और गवाह के तौर पर संजीव चौरशिया, नितिन नवीन और मनीष कुमार के बयान दर्ज किए गए हैं.