प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, हमारी पार्टी का स्थापना दिवस, एक ऐसे कालखंड में आया है, जब देश ही नहीं, पूरी दुनिया, एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है. चुनौतियों से भरा ये वातावरण देश की सेवा के लिए, हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता को और प्रशस्त करता है. पीएम मोदी ने इस मौके पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जी, अटल बिहारी वाजपेजी को याद किया. पीएम ने कहा इन महानुभावों ने राष्ट्र प्रथम का आदर्श दिया है.
पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अबतक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है. भारत दुनिया के उन देशों में है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और और समय रहते इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा, भारत ने एक के बाद एक अनेक निर्णय किए, उन फैसलों को जमीन पर उतारने के भरसक प्रयास किया. सभी सरकारों को साथ लेकर आगे बढ़ने में काई कमी न रहे इसकी चिंता की. यह भी पढ़ें- बीजेपी का 40वां स्थापना दिवस: पीएम मोदी ने दी सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं, अमित शाह ने कही ये बात.
देश ने दिखाई एकजुटता-
We experienced yesterday at 9 pm, the strength of togetherness of 130 crores people of our country. People from every section of society & age group demonstrated this unity and strengthened the resolve in fight against #COVID19: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/G8BYAn9u1F
— ANI (@ANI) April 6, 2020
पीएम मोदी ने कहा, हर स्तर पर एक बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत ने कई फैसले लिए. राज्य सरकारों के सहयोग से इन फैसलों को गति भी मिली. भारत ने जिस तेजी और समग्रता से काम किया है. उसकी प्रसंशा सिर्फ भारत ने ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है.
पीएम मोदी ने कहा, तमाम देश एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करें, इसके लिए सार्क देशों की विशेष बैठक हो या G-20 देशों का विशेष सम्मेलन, भारत ने इन सारे आयोजनों में अहम भूमिका निभाई है. पीएम ने कहा, हमारे विचार, हमारे संकल्प और हमारे हृदय एकजुट होने चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा, भारत जैसा इतना बड़ा देश, 130 करोड़ लोगों का ये देश, लॉकडाउन के समय भारत की जनता ने जिस तरह की परिपक्वता दिखाई है, गंभीरता दिखाया है, वो अभूतपूर्व है. कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि इतने विशाल देश में, लोग इस तरह अनुशासन और सेवा भाव का पालन करेंगे.
इस लड़ाई को जीतना है-
I state it with full responsibility that this is a long war against #CoronavirusPandemic. But we do not have to get tired or take a rest in this war. We have to emerge victorious. Today, the country has only one goal & one resolve - to win this war: PM Narendra Modi pic.twitter.com/QwQFOC8SnJ
— ANI (@ANI) April 6, 2020
पीएम मोदी ने कहा, कल भी, रात को 9 बजे, हमने 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं. हर वर्ग, हर आयु के लोग, अमीर गरीब, पढ़ा-लिखा हो, अनपढ़ हो, सभी ने मिलकर, एकजुटता की इस ताकत को नमन किया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अपना संकल्प और मजबूत किया.
पीएम मोदी ने कहा, ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है. लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है. विजयी होकर निकलना है. आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत.
पीएम मोदी ने किए 5 आग्रह-
पीएम मोदी ने कहा, मैं आज आपसे कुछ सुझाव पर कार्य करने का आग्रह करना चाहता हूं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने हमारी राष्ट्रीय टीम ने जो एक खाका तैयार किया है मैं उसी को अपने तरीके से दोहरा रहा हूं. इसे एक तरह से आप मेरे पंच-आग्रह मान सकते हैं. इसमें पहला आग्रह है, गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान. दूसरा आग्रह है कि अपने साथ ही आप 5-7 अन्य लोगों के लिए फेस-कवर बनवाएं और उनका वितरण करें.
तीसरा आग्रह है, धन्यवाद अभियान के लिए. पीएम ने कहा, मेरा चौथा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी दें और कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में ये ऐप इंस्टॉल भी करवाएं. मेरा पांचवां आग्रह है कि इसमें प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता को खुद भी सहयोग करना है और 40 अन्य लोगों से भी PM-CARES फंड में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है.