PM Modi Rally: पीएम नरेंद्र  मोदी आज हरियाणा, दिल्ली दौरे पर, लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे रैलियां
Credit -ANI

नई दिल्ली, 18 मई: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ रैलियां होने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में दो और दिल्ली में एक रैली करेंगे. यह भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस ‘वोट जिहाद’ करने वालों को गिफ्ट में दे देगी जनता की संपत्ति, पीएम मोदी ने 'विरासत टैक्स' को लेकर साधा निशाना

हरियाणा के अंबाला में दोपहर बाद 2.45 बजे और सोनीपत में 4.45 बजे उनकी रैलियां हैं. शाम 6.30 बजे वह उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

देखें वीडियो:

इसके अलावा आज कुछ अन्य प्रमुख नेताओं के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के ललितपुर (झांसी) में सुबह 11.30 बजे और बांदा में दोपहर बाद 1.30 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद अपराह्न 3.30 बजे अमेठी में उनका रोड शो है.

* भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हिमाचल प्रदेश में कई जनसभाएं करेंगे. कांगड़ा जिले में सुबह 11.20 बजे और दोपहर बाद 1.10 बजे उनकी दो रैलियां होंगी. अपराह्न 3.55 बजे शिमला में उनकी एक रैली है.

* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के बस्ती में सुबह 11.30 बजे और लखनऊ में शाम 4.30 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

* पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सुबह 11.30 बजे और दिल्ली के चांदनी चौक में शाम पांच बजे रैलियां करेंगे.

* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र के धूले में दोपहर बाद 12.30 बजे, पालघर में 2.30 बजे और मुंबई उत्तर मध्य में शाम चार बजे जनसभाएं करेंगे.

* समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सुबह 11.40 बजे, इनायतनगर (फैजाबाद) में दोपहर बाद एक बजे, सुल्तानपुर में दो बजे और अहमदनगर में तीन बजे रैलियां करने वाले हैं.

* मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सुबह 11 बजे लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

* बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक रैली करेंगी.

* पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सुबह 11 बजे कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से 'इंडिया' ब्लॉक के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में पुंडरी में एक जनसभा करेंगे.