PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस में हैं. प्रधानमंत्री का आज दौरे का अंतिम दिन है. अपने दौरे के अंतिम दिन प्रधानमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल को पोर्ट लुईस में गंगा तालाब (ग्रैंड बेसिन) में डाला और तट पर भी आरती की.
पीएम मोदी ने गंगाजल को ग्रैंड बेसिन में डाला
मॉरीशस सरकार की तरफ इसको लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट लुईस में प्रयागराज से लाए गंगाजल को गंगा तालाब (ग्रैंड बेसिन) में डाला. प्रधानमंत्री गंगा तालाब में प्रयागराज के गंगा से लाए गए जल को डालने के बाद आरती कर रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह भी पढ़े: PM Modi Mauritius Visit: दो दिवसी मॉरीशस दौरे पर पीएम मोदी, मां के नाम लगाया एक पेड़ (Watch Video)
मॉरीशस दौरे पर पीएम मोदी
#WATCH मॉरीशस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट लुईस में प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल को गंगा तालाब (ग्रैंड बेसिन) में डाला और इसके तट पर आरती की।
(वीडियो सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/Ww38kxx1XX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
वहीं अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की उपस्थिति में बुधवार को आठ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. ये अपराध जांच, समुद्री यातायात निगरानी, बुनियादी ढांचा कूटनीति, वाणिज्य, क्षमता निर्माण, वित्त और महासागर अर्थव्यवस्था सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं.
संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "भारत-मॉरीशस का सबंध, केवल हिंद महासागर से नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है, हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति की राह पर एक दूसरे के साथी हैं, प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है, रक्षा हो या शिक्षा, स्वास्थ्य हो या स्पेस हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. पिछले दस वर्षों में हमने अपने संबंधों में कई नए आयाम जोड़े हैं.













QuickLY