पाकिस्तान में ट्रेन और बस की टक्कर में सिख श्रद्धालुओं की मौत पर पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख, बोले-इस घटना से दुखी हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

पाकिस्तान (Pakistan) में लाहौर के पास शेखपुरा जिले में एक यात्री बस और ट्रेन के बीच हुई टक्कर में कम से कम 29 सिख तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस दुखद घटना पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान में सिख तीर्थयात्रियों के निधन से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल तीर्थयात्री जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. हादसा पंजाब के शेखूपुरा (Sheikhupura) के पास एक बस और शाह हुसैन एक्सप्रेस ट्रेन (Shah Hussain Express train) के बीच एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ. उस वक्त बस में कई लोग सवार थे.

बता दें कि टक्कर फारूकाबाद और बहाली वाला के बीच स्थित एक रेलवे क्रॉसिंग पर हुई. खबर है कि सिख श्रद्धालु पेशावर स्थित गुरुद्वारा सच्चा सौदा से आ रहे थे, जबकि ट्रेन लाहौर से कराची जा रही थी. अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि कम से कम 60 घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश की हालत नाजुक है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों को यथासंभव अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं इस घटना के बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद (Sheikh Rashid) ने अधिकारियों को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस ट्रेन दुर्घटना पर खेद जताया है.