नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल यूनिवर्सिटी (Kabul University) में हुई गोलीबारी में कम से कम 25 लोगों हताहत हुए हैं. गोलीबारी जब शुरू हुई तो उस समय यूनिवर्सिटी में बुक प्रदर्शनी चल रही थी. सभी तीन हमलावरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने काबुल यूनिवर्सिटी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं काबुल यूनिवर्सिटी में आज हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारी प्रार्थना पीड़ितों और घायलों के परिवारों के साथ है. हम आतंकवाद के खिलाफ अफगानिस्तान के संघर्ष का समर्थन जारी रखेंगे.''
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान ने इस हमले में हताहत हुए लोगों की संख्या नहीं बताई लेकिन स्थानीय मीडिया के अनुसार संभवत: 20 लोगों की जान गयी. आरियान के अनुसार हमले में तीन हमलावर शामिल थे, जो मुठभेड़ में मारे गए. Kabul University Attack: काबुल विश्वविद्यालय पर हमले में 25 हताहत हुए.
पीएम मोदी का ट्वीट:
I strongly condemn the cowardly terrorist attack at Kabul University today. Our prayers are with the families of the victims and the injured. We will continue to support Afghanistan's brave struggle against terrorism.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2020
पांच घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान छिटपुट ग्रेनेड विस्फोट और विश्वविद्यालय के आसपास की सड़कों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही थी. उधर, अफगान सुरक्षाकर्मियों ने भी मोर्चा संभाल रखा था. विद्यार्थियो को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागते हुए देखा गया.
तालिबान ने एक बयान में कहा कि इस हमले में उसका हाथ नहीं है. यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब विद्रोहियों की अमेरिका समर्थित सरकार के साथ शांति वार्ता जारी है. अफगान मीडिया ने खबर दी है कि घटना के समय विश्वविद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी चल रही थी और गोलीबारी के वक्त विशिष्ट व्यक्तियों समेत कई लोग प्रदर्शनी में थे.
किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान ने एक बयान में कहा कि इस हमले में उसका हाथ नहीं है. वैसे शक की सूई इस्लामिक स्टेट की ओर जा रही है.