Modi-Scott Morrison Meeting: पीएम मोदी से गले मिलने के लिए बेताब है ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन, समोसे के बाद गुजराती खिचड़ी बनाने की कही बात
पीएम मोदी और प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आज (4 जून) वीडियो लिंक के जरिए एक दूसरे से बातचीत की. दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से गले मिलने और उनके साथ समोसा व गुजराती खिचड़ी खाने की इच्छा जाहिर की.

पीएम मोदी से एक वीडियो-लिंक के माध्यम से द्विपक्षीय शिखर वार्ता के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि काश कि मैं वहां मौजूद होता और प्रसिद्ध 'मोदी हग' (Modi Hug) और 'समोसे' को साझा कर पाता. अगली बार मैं गुजराती खिचड़ी रसोई में बनाने की कोशिश करूंगा. प्रधानमंत्री मोदी ने आस्ट्रेलिया के समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ आभासी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया

पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री आम की चटनी के साथ 'समोसा' बनाकर अपना नया कौशल दुनिया को दिखाया था. उन्होंने समोसे के साथ एक तस्वीर अपने भारतीय समकक्ष के साथ साझा करते हुए कहा कि वह इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खाना चाहते हैं.

मॉरिसन ने ट्वीट कर कहा, "आम की चटनी के साथ संडे स्कॉमोसा. सब कुछ खुद तैयार किया है, चटनी सहित! इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी मीटिंग विडियोलिंक द्वारा होगी. 'स्कॉमोसा' शाकाहार है, मैं इसे प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा करना पसंद करूंगा."

उनके इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी और ट्वीट कर कहा "हिंद महासागर से जुड़े, भारतीय समोसे से एकजुट! देखने में स्वादिष्ट लगता है. जब हम कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेंगे, तब हम एक साथ समोसे का आनंद लेंगे. चार तारीख को हमारी वीडियो कांफ्रेंस में मुलाकात का इंतजार है."