नई दिल्ली: भारत और नेपाल (Nepal) की दोस्ती को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने मंगलवार को विराट नगर में एकीकृत जांच चौकी (Jogbani-Biratnagar Integrated Check Post) का शुभारंभ किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल रोड, रेल और ट्रांसमिशन लाइन जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं. इससे दोनों देशों के बीच व्यापार और आवागमन को बहुत सुविधाजनक बनाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा “कनेक्टिविटी न सिर्फ देश के बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिए कैटैलिस्ट का काम करती है. आस-पड़ोस में सारे मित्र देशों के साथ आवागमन को सरल और सुचारू बनाने, और हमारे बीच व्यापार, संस्कृति, शिक्षा, इत्यादि क्षेत्रों में संपर्क को और सुगम बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है. नेपाली जैसी दिखने के कारण दो बहनों को नहीं दिया पासपोर्ट, गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंचा मामला
Prime Minister Narendra Modi and Nepal Prime Minister KP Sharma Oli jointly inaugurate the 2nd Integrated Check Post (ICP) at Jogbani-Biratnagar, built with Indian assistance to facilitate trade & people’s movement. pic.twitter.com/EcfAB0BgS7
— ANI (@ANI) January 21, 2020
उन्होंने कहा “हमारा सहयोग और विकास की पार्टनरशिप तेजी से आगे बढ़ रही है. हमने कई नए क्षेत्रों में सहयोग शुरू किया है. मेरी कामना है कि नए वर्ष आपके सहयोग और समर्थन में हम अपने संबंधों को और ऊंचाई पर ले जाएं. ये नया दशक भारत-नेपाल संबंधों का स्वर्णिम दशक बनें.”
पीएम मोदी और नेपाली समकक्ष वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जोगबनी-विराटनगर में दूसरी एकीकृत निगरानी चौकी का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इसका निर्माण व्यापार और लोगों की आवाजाही की सुगमता के लिये भारत की सहायता से किया गया है. एकीकृत चौकी 260 एकड़ क्षेत्र में फैली है और यहां की क्षमता प्रतिदिन 500 ट्रक है. इस परियोजना की लागत 140 करोड़ रुपये आई है. इससे व्यापार में सुधार होगा तथा जनता के बीच संपर्क बेहतर होगा.