PM Kisan 21वीं किस्त आज होगी जारी, 9 करोड़ किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा, इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
PM Kisan 21th Installment New Update

देशभर के करोड़ों किसानों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2 बजे तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 21वीं किस्त जारी करेंगे. इस बार सरकार करीब 9 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की सहायता राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजने जा रही है. इस योजना के तहत कुल 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम सीधे किसानों तक पहुंचाई जाएगी, जिससे उन्हें खेती-किसानी और रोजमर्रा की जरूरतों में मदद मिलेगी.

7 लाख से ज्यादा किसान लिस्ट से हुए बाहर

सरकार लगातार फर्जी और अपात्र लाभार्थियों को पहचानकर उन्हें सूची से हटाने का काम कर रही है. इसी जांच प्रक्रिया के दौरान इस बार 7 लाख से ज्यादा किसानों के नाम लाभार्थी सूची से बाहर कर दिए गए हैं. जिन लोगों ने गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लिया है, सरकार उनसे अब तक मिली पूरी राशि वापस वसूलने की तैयारी में है.

किन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ?

पीएम किसान योजना की किस्त केवल उन्हीं किसानों को दी जाती है, जो सरकार द्वारा तय किए गए पात्रता मानकों पर खरे उतरते हैं. इस योजना का लाभ आयकर देने वाले व्यक्तियों, वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री और मेयर, 10,000 रुपये या उससे अधिक पेंशन पाने वाले लोगों, और सरकारी कर्मचारियों (ग्रुप D को छोड़कर) को नहीं दिया जाता है. इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए (CA) जैसे रजिस्टर्ड पेशेवर भी इस योजना में पात्र नहीं हैं. साथ ही जिन लोगों के नाम पर खेत योग्य जमीन दर्ज नहीं है, उन्हें भी पीएम किसान की किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.

ई-केवाईसी नहीं कराया तो अटक जाएगी किस्त

अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया है, तो इस बार की किस्त आपके खाते में नहीं आएगी, क्योंकि सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी करवाना बहुत आसान है, और इसके लिए तीन विकल्प उपलब्ध हैं:

  • लाभार्थी पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ओटीपी (OTP) आधारित ई-केवाईसी कर सकते हैं.
  • नजदीकी सीएससी (CSC) केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक ई-केवाईसी करा सकते हैं.
  • या फिर पीएम किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए भी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं.

पीएम किसान 21वीं किस्त का स्टेटस ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब ‘Farmer Corner’ में जाकर ‘Beneficiary Status’ या ‘Beneficiary List’ चुनें.
  • राज्य, जिला, उप-जिला और गांव का चयन करें.
  • इसके बाद ‘Get Report’ पर क्लिक करें.
  • अब आपके स्क्रीन पर पूरी लाभार्थी किसानों की सूची दिखाई देगी.

इन राज्यों को पहले ही मिल चुकी है 21वीं किस्त

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों को सरकार ने विशेष राहत देते हुए सितंबर 2025 में ही 2,000 रुपये की किस्त जारी कर दी थी, ताकि उन्हें समय पर आर्थिक सहायता मिल सके.

इसलिए, पात्रता नियमों का पालन करना, सही जानकारी देना और समय पर ई-केवाईसी पूरा करना जरूरी है, ताकि किसी भी किसान की किस्त अटके नहीं.