
पुणे, महाराष्ट्र: शहरों में कुत्तों के हमले काफी ज्यादा बढ़ गए है. कई बार ये हमले इतने हिंसक होते है की लोग काफी ज्यादा घायल हो जाते है. ऐसी ही एक घटना पुणे के कोंढवा से सामने आई है. जहांपर एक पिटबुल डॉग ने एक शख्स पर हमला कर दिया. इस हमले में शख्स काफी ज्यादा घायल हुआ है. ये घटना कोंढवा के सोमजी पेट्रोल पंप पर हुई है. जानकारी के मुताबिक़ शख्स सड़क से गुजर रहा था, इसी दौरान उसपर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. सामने जो वीडियो आया है, उसमें देख सकते है की कुत्ते के मुंह में शख्स का हाथ फंसा हुआ है.
इस दौरान दो लोग कुत्ते को भगाने की कोशिश भी करते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @pulse_pune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर किया जानलेवा हमला, लहुलुहान हुआ व्यक्ति, वीडियो देख गुस्साएं लोग
पिटबुल ने किया शख्स पर जानलेवा हमला
Pune - Pitbull Attack Near Somji Petrol Pump, Kondhwa: Man Seriously Injured
A man was badly injured after a Pitbull attacked him near Somji Petrol Pump, opposite Capricorn Green Park in Kondhwa, Pune, on July 2.
A worker intervened to stop the attack, and locals rushed the… pic.twitter.com/LIosIHk1Cy
— Pune Pulse (@pulse_pune) July 3, 2025
कुत्ते को लोगों ने डंडे से भी मारा
वीडियो में एक व्यक्ति कुत्ते को छड़ी से मारते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति कुत्ते पर पानी डाल रहा है, लेकिन पिटबुल किसी भी हाल में युवक को छोड़ने को तैयार नहीं होता. काफी प्रयासों के बाद ही कुत्ते ने युवक का हाथ छोड़ा.
हॉस्पिटल ले गए लोग
एक अन्य वीडियो में युवक के हाथ से खून बहता हुआ दिखता है और उसे स्थानीय लोग बाइक से हॉस्पिटल ले जाते हैं. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन अभी तक हॉस्पिटल से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
पिटबुल पर 2024 में लगा था प्रतिबंध
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में केंद्र सरकार ने 23 आक्रामक नस्लों पर पालन, बिक्री और प्रजनन को लेकर देशव्यापी प्रतिबंध लगाया था. इस लिस्ट में पिटबुल का भी नाम शामिल है.सरकार ने यह निर्णय बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया था.बावजूद इसके इस खतरनाक नस्ल के कुत्ते को लोग पाल रहे है.