Photos: राम भक्ति में डूबे PM मोदी, रामलला के अनुष्ठान के पहले दिन श्री कालाराम मंदिर में सुना रामायण का 'युद्ध कांड'
PM Modi in Shree Kala Ram Mandir

नासिक: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. इस विशेष अनुष्ठान की शुरुआत पीएम मोदी ने आज नासिक से की. पीएम ने कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की. इस स्थान का भगवान राम के जीवन में इसका बहुत महत्व है. प्रधानमंत्री ने यहां रामायण के छंदों को भी सुना. पीएम मोदी ने एक्स पर किए अपने एक पोस्ट में लिखा, "श्री कालाराम मंदिर में, मुझे संत एकनाथ जी द्वारा मराठी में लिखी गई भावार्थ रामायण के छंदों को सुनने का गहन अनुभव हुआ, जिसमें प्रभु श्री राम की विजयी अयोध्या वापसी का वर्णन किया गया है. भक्ति और इतिहास से गूंजता यह पाठ एक बहुत ही खास अनुभव था." Lok Sabha Elections 2024: तीसरी बार मोदी सरकार के लिए बीजेपी का गेम प्लान, जनवरी के आखिरी हफ्ते तक जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट.

कालाराम मंदिर में प्रभु श्रीराम ने वनवास का कुछ समय बिताया था. पीएम मोदी ने रामायण का युद्ध कांड भी सुना. जिसमें प्रभु श्री राम की लंका पर विजय और अयोध्या वापसी का वर्णन किया गया है. पीएम मोदी ने इस पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. श्री कालाराम मंदिर महाराष्ट्र के नासिक शहर के पंचवटी क्षेत्र में स्थित है. पंचवटी में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी ने वनवास का समय बिताया था.

PM ने शेयर की तस्वीरें

कालाराम मंदिर भगवान राम को समर्पित है, जिन्हें गर्भगृह के अंदर काले पत्थर की मूर्ति के रूप में स्थापित किया गया है. इस मंदिर में भगवान श्रीराम के साथ माता सीता और लक्ष्मण जी मूर्ति भी स्थापित है.

PM का स्वच्छता अभियान

पीएम मोदी ने कालाराम मंदिर में 'स्वच्छता अभियान' भी चलाया. पीएम मोदी ने मंदिर प्रांगण में सफाई की. इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

PM मोदी का अनुष्ठान आज से शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (12 जनवरी) को एक ऑडियो मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वह 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बन रहे हैं.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है.'