नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज (19 जुलाई) से शुरू हो रहा है. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर चर्चा करने के लिए सदन में कार्यस्थगन नोटिस दिया है. दरअसल देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम असमान पर है, जिससे आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. हालांकि रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने विराम का बटन दबा दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बिका, जबकि डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर की अपरिवर्तित कीमत पर बेचा गया. पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
The price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 101.84 per litre & Rs 89.87 per litre respectively today.
Petrol & diesel prices per litre - Rs 107.83 & Rs 97.45 in #Mumbai, Rs 110.20 & Rs 98.67 in #Bhopal, Rs 102.08 & Rs 93.02 in #Kolkata respectively. pic.twitter.com/1tq3ppyGly
— ANI (@ANI) July 19, 2021
शनिवार को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जबकि डीजल में कोई बदलाव नहीं किया गया. मुंबई शहर में जहां 29 मई को पेट्रोल के दाम पहली बार 100 रुपये के पार गए, वहीं रविवार को पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर थी. शहर में डीजल की कीमत भी 97.45 रुपये है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है.
सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं और ओएमसी अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में मजबूती जारी रही, तो दरें और बढ़ सकती हैं. ब्रेंट क्रूड इस समय 73 डॉलर प्रति बैरल से अधिक है.