Mumbai: लोगों को फर्जी अरेस्ट नोटिस से जागरूक करने के लिए मुंबई पुलिस आयुक्त ने अपील की है. जिसमें नागरिकों को ऐसे किसी भी तरह के फेक नोटिस पर भरोसा नहीं करने की अपील की है. मुंबई के पुलिस आयुक्त Vivek Phalsankar ने ट्विटर पर इस फेक नोटिस को शेयर किया है. उन्होंने नागरिकों से कहा है की ,'अगर आपको पुलिस कमिश्नर के ऑफिस की ओर से फर्जी अरेस्ट नोटिस आते है, तो उसका जवाब न दे और इसकी जानकारी पुलिस को दे.
पुलिस आयुक्त ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस का एक फेक नोटिस ट्विटर एक्स पर शेयर किया है. इसी नोटिस के आधार पर कई लोगों के साथ साइबर फ्रॉड किया जा रहा है. इस फेक नोटिस पर साइबर क्राइम और पोर्नोग्राफिक के क्राइम के बारे में भी बताया गया है. इसके साथ अलग -अलग तरह के साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई है, जिससे की जिसको भी ये मेल जाएं तो तुरंत डरे और वह इस मेल का जवाब दे. ये भी पढ़े:Ganeshotsav 2024: मुंबई पुलिस कर्मचारियों के वर्दी पहनकर नाचने पर Mumbai Police Commissioner Vivek Phansalkar ने लगाई पाबंदी
मुंबई पुलिस आयुक्त ने की अपील
Received an arrest notice from the Commissioner of Mumbai Police? Bring it to our notice.
Don’t believe or respond to any fake arrest notice on mail, WhatsApp, SMS or phone call received on behalf of the Commissioner, Mumbai Police.
Citizens are urged not to fall prey to these… pic.twitter.com/V2AssjlYUA
— पोलीस आयुक्त, बृहन्मुंबई - CP Mumbai Police (@CPMumbaiPolice) September 14, 2024
इसके साथ ही इस नोटिस में ये भी चेतावनी दी गई है की अगर इसका जवाब 24 घंटे में नहीं दिया गया तो पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही नीचे पुलिस आयुक्त का नाम भी लिखा गया है. ये एक फर्जी नोटिस है और इसको लेकर नागरिक सचेत रहे.