![Ganeshotsav 2024: मुंबई पुलिस कर्मचारियों के वर्दी पहनकर नाचने पर Mumbai Police Commissioner Vivek Phansalkar ने लगाई पाबंदी Ganeshotsav 2024: मुंबई पुलिस कर्मचारियों के वर्दी पहनकर नाचने पर Mumbai Police Commissioner Vivek Phansalkar ने लगाई पाबंदी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/09/mumbai-police.jpg)
Ganeshotsav 2024: महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की शुरुवात हो चुकी है. घर घर में और सार्वजनिक गणेश मंडलों में बाप्पा विराजमान हो चुके है. अगले दस दिनों तक शहर में धूम रहेगी. पुलिस की ओर से भी जगह -जगह पर बंदोबस्त लगाया गया है. गणेशोत्सव पर कुछ गलत न हो इसके लिए सावधानी बरती जा रही है.
बाप्पा के आगमन और विसर्जन पर भारी जुलुस और ढोल ताशे के बीच बाप्पा की विदाई और उनका आगमन होता है. जिसमें लोग जमकर नाचते है. ऐसे में पुलिस कर्मचारी अब पुलिस की वर्दी पहनकर गणेशोत्सव में नाच नहीं पाएंगे. मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फणसळकर ( Mumbai Police Commissioner Vivek Phansalkar) ने निर्देश दिए है. वर्दी का सम्मान रखने के लिए ये निर्णय लिया गया है. ये भी पढ़े :Video: सीएम एकनाथ शिंदे के घर आएं गणपति बाप्पा, परिवार और स्टाफ के साथ किया भगवान गणेश का स्वागत
मुंबई पुलिस का आदेश
Maharashtra | On September 6, Mumbai Police Commissioner Vivek Phansalkar during the meeting over security and police arrangements for the Ganpati festival, warned all officers that if any policeman is found dancing in uniform, strict action will be taken against them. He said…
— ANI (@ANI) September 6, 2024
मुंबई पुलिस कमिश्नर के आदेश के मुताबिक़ पुलिस कर्मचारी पुलिस की वर्दी में ढोल ताशे पर नाचना टाले, कोई भी पुलिस कर्मी अगर नाचते हुए दिखाई दिया तो उसपर सख्त कार्रवाई होगी. इस बैठक में पुलिस ईमानदारी से उनके काम पर ध्यान दे और किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न हो इसका ध्यान रखने की बात भी उन्होंने कही है.
अगले 10 दिनों तक मुंबई में गणपति की धूम रहेगी. शहर के बड़े गणेश मंडलों में भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए पहुंच रही है. पिछले कुछ दिनों से महिलाओं पर अत्याचारों की घटनाओं को देखते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने भी महिलाओं को सावधान रहने की अपील की है.