
नीलगिरी, तमिलनाडु: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नर से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक मरीज चलती एम्बुलेंस से स्ट्रेचर समेत नीचे गिर गया. बताया जा रहा है की जब एम्बुलेंस स्पीड ब्रेकर से गुजर रही थी, उसी दौरान ये हादसा हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गनीमत है कि उस दौरान कुछ लोग दौड़ पड़े और मरीज को फिर से एम्बुलेंस में डाला. इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ विभाग की और उसके वाहनों की पोल खोलकर रख दी है. बताया जा रहा है कि मरीज को ओट्टुपत्तारा से कुन्नूर सरकारी लाली हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था.तभी रास्ते में एक स्पीड ब्रेकर पर जैसे ही एंबुलेंस उछली, उसका पिछला दरवाजा खुल गया और स्ट्रेचर समेत मरीज सीधे सड़क पर गिर पड़ा.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @TheFederal_News नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Karnataka: ठेकेदार शिवानंद कुन्नूर की हत्या मामले के संदिग्ध का घर आग के हवाले किया गया, कोई हताहत नहीं
चलती एम्बुलेंस से गिरा मरीज
#WATCH | #CCTV footage shows a patient falling out of a private #ambulance near #Coonoor in #Nilgiris district, raising serious questions about medical transport safety. pic.twitter.com/a1xB5gStFU
— The Federal (@TheFederal_News) June 30, 2025
खुल गया पीछे का दरवाजा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कुन्नूर के लेवल क्रॉसिंग क्षेत्र के पास हुई. मरीज को ओट्टुपत्तारा से कुन्नूर सरकारी लाली हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में एक स्पीड ब्रेकर पर जैसे ही एंबुलेंस उछली, उसका पिछला दरवाजा खुल गया और स्ट्रेचर समेत मरीज सीधे सड़क पर गिर पड़ा.
राहगीरों ने तुरंत बचाई जान
घटना के समय सड़क पर मौजूद लोगों ने स्थिति को देखते ही तुरंत दौड़कर मरीज की मदद की. उन्होंने एंबुलेंस चालक को सूचना दी और मिलकर मरीज को दोबारा वाहन में चढ़ाया. राहत की बात यह रही कि मरीज को इस हादसे में किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई.