भुवनेश्वर, 6 जून (आईएएनएस): बालासोर ट्रेन हादसे के बाद लोग इतना डरे हुए हैं कि सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के यात्री मंगलवार को ओडिशा के बेरहामपुर रेलवे स्टेशन पर एसी कोच में धुआं देखकर उतर गए रिपोर्ट्स के मुताबिक, बी5 एसी कोच के इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन से धुआं निकला यात्रियों ने तुरंत ट्रेन से उतरकर कोच बदलने की मांग की.
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने कहा, यह बताया गया है कि बेरहामपुर स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 07030 सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-5 में बिजली की मामूली समस्या हुई ऑन-ड्यूटी कर्मचारियों ने तुरंत समस्या को ठीक कर लिया. यह भी पढ़े: Odisha Train Accident Reason: बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव किया साफ, कहा- इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव" के कारण हुआ हादसा (Video)
2 जून की त्रासदी में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कम से कम 278 लोगों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक घायल हो गए.