लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रोडवेज की बस में एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कंडक्टर की ओर से यात्री को जमकर पीटा गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की सीट के ऊपर चढ़कर कंडक्टर बस में बैठे यात्री को पीट रहा है. जानकारी के मुताबिक़ ये घटना लखनऊ के कानपुर उन्नाव बस डेपो की रोडवेज बस का है.
जिसमें टिकट को लेकर हंगामा हुआ. जानकारी के मुताबिक़ बस में सवार यात्री ने खुद को बस स्टाफ बताकर पैसे देने से मना किया. जब कंडक्टर ने उसकी पास चेक की तो वो 2022 की थी. इसके बाद देखते ही देखते दोनों के बीच काफी बहस हुई और बात मारपीट तक आ पहुंची. ये भी पढ़े:Video: चलती बस में दो लोगों की गुंडागर्दी, ड्राइवर को लात और घूसों से जमकर पीटा, भोपाल की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ रोडवेज की बस में मारपीट
लखनऊ में रोडवेज बस में कंडक्टर और यात्री के बीच जमकर मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक यात्री ने पास होने की बात कही। पास देखने पर पता चला कि वह 2022 का है। इसके बाद पैसेंजर खुद को स्टाफ बताने लगा। मामला बिगड़ने पर दोनों के बीच में बहस शुरू हो गई। जो मारपीट में बदल गई। #Lucknow pic.twitter.com/A38zBHzfMW
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) November 10, 2024
इस दौरान बस में बैठे दुसरे यात्रियों ने भी इन्हें रोकने की कोशिश लेकिन बस कंडक्टर रुकने के मूड में नहीं था. इसके बाद बस रोककर यात्री को नीचे उतार दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @pawanks1997 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.