Video: मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में सिटी बस में गुंडागर्दी की एक घटना सामने आई है. जिसमें दो युवकों ने ड्राइवर की लात-घूसों से जमकर पिटाई की. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जानकारी के मुताबिक़ 11 मिल इलाके में दो लोग चलती बस में चढ़े और ड्राइवर को लात और घूसों से पीटने लगे.
इस दौरान जब बस में बैठे कुछ यात्रियों ने बीचबचाव की कोशिश की तो उन्हें भी इन लोगों ने धमकाया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में आप देख सकते है की जब ये लोग ड्राइवर को पीट रहे थे, तो कंडक्टर चुपचाप देखता रहा, उसने ड्राइवर को बचाने की भी कोई कोशिश नहीं की. ये घटना मंगलवार की बताई जा रही है. ड्राइवर का नाम विवेक उधावनी है और हमला करनेवाले दोनों युवक एक प्राइवेट बस के कर्मचारी है. ये भी पढ़े :Video: भोपाल विकास प्राधिकरण का भ्रष्ट अधिकारी 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
सिटी बस ड्राइवर के साथ की मारपीट
Bhopal: चलती सिटी बस में दो युवकों की गुंडागर्दी...ड्राइवर को लात-घूसों से पीटा, देखें Video#CityBus #CCTVFootage #Bhopal #MadhyaPradesh #MPNews | @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/Jy2617IB6A
— INH 24X7 (@inhnewsindia) September 4, 2024
इस दौरान इन दोनों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया. लेकीन रिकॉर्डिंग पहले ही सर्वर में सेव हो चुकी थी. इस घटना के बाद बस में बैठे यात्री भी काफी देर तक डर में थे.