Panchkula Shocker: माजरी चौक पर 15 से अधिक लोगों ने चाकू मारकर शख्स को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पंचकूला: हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) जिले में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां एक दर्जन से अधिक लोगों ने 37 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रिंकू के रूप में हुई है और वह सेकेंड हैंड कार डीलर था. घटना पंचकूला के माजरी चौक की है. रिंकू हत्या के एक मामले में आरोपी था और जमानत पर बाहर था. Haryana: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद घर के अंदर दफनाया शव.

बताया जा रहा है कि पीड़ित अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. वह पंजाब के रोपड़ जिले का रहने वाला था लेकिन चंडीगढ़ के पास मनीमाजरा में रहता था. मृतक और उसके दो दोस्त जीरकपुर में ममता एन्क्लेव में रात के खाने के लिए निकले थे. घटना के वक्त वे वहां से वापस लौट रहे थे. जैसे ही तीनों दोस्त एक बस स्टॉप पर रुके दो कारों और बाइक सवारों ने उन्हें घेर लिया.

हमलावरों के पास धारदार हथियार और लकड़ी के डंडे थे. मृतक के दोस्त भागने में सफल रहे, लेकिन हमलावरों ने रिंकू को पकड़ लिया. उन्होंने उसकी पिटाई की और कई बार चाकू से वार किए. मृतक के दोस्तों में से एक ने पुलिस को बताया कि जब वे 15 मिनट के बाद मौके पर लौटे तो रिंकू खून से लथपथ मृत पड़ा था.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा, रिंकू को रविवार शाम अपने बचपन के दोस्त शेखर का फोन आया था. एक बहस के बाद उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए सोमवार सुबह मिलने का फैसला किया. रिंकू ने शिकायत में कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने हमें कैसे ट्रेस किया. आरोपी की कारों में से एक पीले रंग की पंजीकरण प्लेट वाली मारुति सुजुकी एर्टिगा थी.

मृतक के दोस्त ने कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया. मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है. रिंकू का आपराधिक रिकॉर्ड था और 2017 में पंचकुला के पिंजौर में एक बीडीओ की हत्या से संबंधित एक मामले में एक हत्या के मुकदमे का सामना कर रहा था.