Haryana: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद घर के अंदर दफनाया शव

दिल्ली में रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक 25 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शबनम नाम की महिला पर करीब 20 दिन पहले प्रेमी की मदद से पति फारूक की हत्या करने का आरोप है. उसने कथित तौर पर उसके शव को अमीन गांव में अपने घर के अंदर दफना दिया....

देश Snehlata Chaurasia|
Haryana: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद घर के अंदर दफनाया शव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

हरियाणा, 28 सितंबर: दिल्ली (Delhi) में रविवार को हरियाणा (Hariyana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) से एक 25 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शबनम नाम की महिला पर करीब 20 दिन पहले प्रेमी की मदद से पति फारूक की हत्या करने का आरोप है. उसने कथित तौर पर उसके शव को अमीन

देश Snehlata Chaurasia|
Haryana: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद घर के अंदर दफनाया शव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

हरियाणा, 28 सितंबर: दिल्ली (Delhi) में रविवार को हरियाणा (Hariyana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) से एक 25 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शबनम नाम की महिला पर करीब 20 दिन पहले प्रेमी की मदद से पति फारूक की हत्या करने का आरोप है. उसने कथित तौर पर उसके शव को अमीन गांव में अपने घर के अंदर दफना दिया. यह मामला तब सामने आया जब फारूक के परिवार ने 22 सितंबर को 'लापता व्यक्ति' की शिकायत दर्ज कराई. खबरों के मुताबिक करीब 20 दिन पहले शबनम ने अपने प्रेमी नितेश की मदद से फारूक की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. उसने अमीन गांव में अपने घर के अंदर खुदाई की और फारूक के शव को दफना दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली आई थी. कई दिनों तक जब बेटे का परिवार से संपर्क नहीं हो पाया तो उसके देवर ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को शबनम का मोबाइल नंबर दे दिया. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: पति की हत्या कर महिला ने किचन स्लैब के नीचे दफनाई लाश, महीने भर बाद ऐसे खुला राज

जांच के दौरान, पुलिस ने दिल्ली में उसका मोबाइल नंबर ट्रेस किया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान शबमन ने नितेश की मदद से अपने पति की हत्या करने की बात कबूल की. उसके कबूलनामे के आधार पर, पुलिस ने उसके घर का दौरा किया और फारूक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया.

पुलिस ने बताया, "आज एक महिला को उसके प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह फारूक की दूसरी पत्नी थी. कंकाल को बरामद कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है. उसने उसे मारने के लिए चाकू का इस्तेमाल किया. सटीक तारीख हत्या के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है," एक पुलिस अधिकारी ने द ट्रिब्यून के हवाले से कहा. इस बीच, एक स्थानीय अदालत ने शबनम को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस फरार नितेश की तलाश कर रही है. आगे की जांच की जा रही है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change