पाकिस्तानी सैनिकों ने उरी सेक्टर में संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, एक व्यक्ति घायल
पाकिस्तानी सेना (Photo Credit- Twitter)

श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर (Uri Sector) में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलियां चलाईं, जिससे शुक्रवार को एक व्यक्ति घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामूला जिले में उरी के कमलकोट इलाके में गुरुवार शाम भारतीय चौकियों और गांवों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की उन्होंने बताया कि रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का उचित जवाब दिया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और ऐसे समय में पाकिस्तानी सैनिकों ने यह संघर्ष विराम उल्लंघन किया है. पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर पाकिस्तान के निर्णय का किया स्वागत

सूत्रों की माने तो आज अभिनंदन को दोपहर बाघा बोर्डर पर लाया जाएगा. जहां पर भारत वापसी पर उनका स्वागत किया जाएगा. वहीं उनके वापसी का समय अब तक सामने नहीं आया है. विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मैंने पहले भी उनकी इंडियन एयरफोर्स विंग कमांडर रिहाई की मांग की थी. यह सद्भावना की दिशा में एक कदम होने जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह स्थाई होगा.