Baisakhi 2024: पाकिस्तान में बैसाखी मनाएंगे 2 हजार से अधिक सिख तीर्थयात्री, वार्षिक उत्सव के लिए 2856 वीजा जारी
Kartarpur Sahib | Photo: PTI

नई दिल्ली: पाकिस्तान उच्चायोग ने बैसाखी समारोह (Baisakhi 2024) में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 2,000 से अधिक वीजा जारी किए हैं. भारत में पाकिस्तान उच्चायोग ने बैसाखी के मौके पर, 13-22 अप्रैल 2024 तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 2,843 वीजा जारी किए हैं. ये लोग 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पाकिस्तान में चलने वाले वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेंगे. Baisakhi 2024: बैसाखी कब मनाई जाएगी,13 या 14 अप्रैल को? जानें सही तारीख, इसका इतिहास और सेलिब्रेशन!

अपनी यात्रा के दौरान तीर्थयात्री डेरा साहिब, पंजा साहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब जाएंगे. ये वीजा 13 से 22 अप्रैल तक के समारोहों के लिए हैं.

पाकिस्तान दूतावास ने X पर किए एक पोस्ट में कहा, "बैसाखी समारोह के अवसर पर, नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने 13 से 22 अप्रैल तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 2,843 वीजा जारी किए हैं."

13 से 22 अप्रैल तक होगा बैसाखी वार्षिक समारोह

बता दें कि धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत, भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान जाते हैं. पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी प्रोटोकॉल के तहत हर साल भारत आते हैं.

वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंचेंगे सिख तीर्थयात्री

भारतीय सिख तीर्थयात्री वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान पहुंचेंगे. हर साल, भारत से बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री विभिन्न धार्मिक त्योहारों और अवसरों को मनाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं. धार्मिक स्थलों की यात्रा पर एक द्विपक्षीय पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल, 1974 के तहत वीजा जारी किया जाता है. प्रोटोकॉल के अनुसार, ये श्रद्धालु, जिन्हें विजीटर वीजा दिया जाता है, केवल समूहों में यात्रा कर सकते हैं और इन समूहों की संख्या सालाना तय की जाती है.