
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हमले में 12 पर्यटक घायल हो गए हैं और घटना के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और घटना पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने निर्देश दिया कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव और सख्त कदम उठाए जाएं.
प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री को स्वयं हमले की जगह पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करने को कहा है. इसके जवाब में अमित शाह ने उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें खासतौर पर जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होगी. इस बैठक में आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने की रणनीति बनाई जाएगी.
J&K: पहलगाम में आतंकी हमला, घुड़सवारी करते पर्यटकों पर गोलीबारी; एक की मौत.
घटनास्थल पर तैनात हुए सुरक्षा बल
हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बल और पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल पर्यटकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी रवाना की गईं. इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है. सभी निकास मार्गों पर कड़ी जांच की जा रही है ताकि आतंकी भाग न सकें.
बीजेपी नेता रविंदर रैना बोले – "कायराना हमला, पाकिस्तान का हाथ"
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविंदर रैना ने हमले की निंदा करते हुए इसे "पाकिस्तानी आतंकियों की कायराना हरकत" बताया. उन्होंने कहा, "इन आतंकियों की हिम्मत नहीं कि हमारे वीर जवानों का सामना कर सकें, इसलिए उन्होंने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया." रैना ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया जो कश्मीर की शांति को भंग करने की कोशिश है.
महबूबा मुफ्ती ने भी की कड़ी निंदा
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "यह हमला निंदनीय है. कश्मीर हमेशा से मेहमाननवाज रहा है और ऐसे हमले उसकी छवि को नुकसान पहुंचाते हैं. दोषियों को सख्त सज़ा मिलनी चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा जरूरी है."