Video: लिफ्ट के डक्ट में गिरकर डेढ़ साल के मासूम की हुई मौत, पानी में डूबने से गई जान, मध्यप्रदेश के इंदौर की घटना
Credit -(Twitter -X)

Video: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक डेढ़ साल का बच्चा लिफ्ट की डक्ट में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. डक्ट में पानी भरें होने की वजह से बच्चा उसमे डूब गया. ये घटना लसुडिया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत की है.

जानकारी के मुताबिक़ निपानिया के द एड्रेस टाउनशिप में विशाल पटेल और उनकी पत्नी , 6 साल के बड़े बेटे शिवा और डेढ़ साल के छोटे बेटे रियांश के साथ रहते है. विशाल चौकीदारी का काम करते है. बताया जा रहा है की विशाल शाम को एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए हुए थे और उनकी पत्नी घर में खाना बना रही थी और दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. ये भी पढ़े :Indore Video: चेकअप कराने गए मरीज को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर के सामने हुई मौत, इंदौर की घटना का वीडियो वायरल

बच्चे की लिफ्ट के डक्ट में गिरने से दर्दनाक मौत 

कुछ देर बाद बच्चे के पिता विशाल जब लौटे तो उन्हें रियांश दिखाई नहीं दिया, उन्होंने बड़े बेटे शिवा से पूछा तो उसने बताया की वे साथ खेल रहे थे, लेकिन रियांश कुछ दूर चला गया था. इसके बाद विशाल ने पड़ोसियों के साथ मिलकर बच्चे की खोजबीन शुरू की तो उन्हें रियांश लिफ्ट की डक्ट में पानी में डूबा हुआ नजर आया. बच्चे को सभी ने वहां से निकाला और हॉस्पिटल लेकर जाया गया. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. बच्चे की मौत के बाद माता-पिता गहरे सदमे है.