Advisory For Israel's Citizens: दिल्ली में में इजराइली दूतावास के पास मंगलवार को विस्फोट हुआ. हालांकि ब्लास्ट में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इजराइली दूतावास पास ब्लास्ट होने से जांच एजेंसियां हरकत में आ गई है. उनकी तरफ से मामले में जांच शुरू कर दी गई है. दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने इजराइली नागरिकों को सर्तक करते हुए उनके लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत और विशेष रूप से दिल्ली में रहने वाले इजराइली नागरिक भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे.
दरअसल दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां मंगलवार को उस समय सकते में आ गईं, जब उन्हें एक आपातकालीन कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि चाणक्यपुरी में इजरायल दूतावास के पास 'विस्फोट' हुआ है. सूत्रों ने व्यापक तलाशी अभियान के बाद संभावित साक्ष्य मिलने की पुष्टि की, जिसमें भारत में इजरायली राजदूत को संबोधित एक टाइप किया हुआ पत्र भी शामिल है. पत्र की सामग्री के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने विवरण देने से परहेज किया. यह भी पढ़े: IED explosion: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इजराइली दूतावास के निकट विस्फोट स्थल का किया दौरा
Tweet:
The National Security Council issues an advisory urging Israelis in India and Delhi in particular, to avoid visiting crowded places and maintain increased vigilance in public places.
— ANI (@ANI) December 27, 2023
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अनुसार, “शाम करीब 5:45 बजे एक कॉल में दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास विस्फोट की सूचना दी गई। एक फायर टेंडर को तत्काल भेजने के लिए प्रेरित किया गया. दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अनिल गर्ग ने कहा, ''अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है.