Vande Bharat Ticket Booking: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में नई नई अत्याधुनिक सुविधाएं देखने को मिल रही है. अब यात्रियों को ट्रेन के छुटने के पहले बुकिंग की सुविधा दी जाएगी.रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस में ‘लास्ट मिनट टिकट बुकिंग’ की सुविधा शुरू कर दी है. इस नई व्यवस्था के तहत अब यात्री ट्रेन छूटने के केवल 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक कर सकेंगे.दक्षिण रेलवे ने 17 जुलाई से इस सुविधा की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कर दी है. फिलहाल यह व्यवस्था आठ वंदे भारत ट्रेनों में लागू की गई है.
इस प्रयोग के सफल रहने पर पश्चिम रेलवे, खासकर अहमदाबाद जैसे स्टेशनों से इसे जल्द ही शुरू किया जा सकता है.ये भी पढ़े:Vande Bharat Train: नागरिकों के लिए खुशखबरी! पुणे से दौड़ेगी और 4 वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कौन से शहरों के लिए चलेगी ट्रेनें
मध्यवर्ती स्टेशनों से भी मिलेगी बुकिंग की सुविधा
नई प्रणाली के अनुसार, अब यात्री ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से निकलने के बाद भी मध्यवर्ती स्टेशनों से टिकट बुक कर सकेंगे. वो भी ट्रेन रवाना होने के केवल 15 मिनट पहले तक.पहले ऐसा संभव नहीं था, एक बार ट्रेन निकलने के बाद अगली स्टॉप से टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं होती थी.
ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट बुकिंग संभव
इस सुविधा के तहत यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं.यह खासतौर पर छोटे शहरों और टियर-2 सिटीज के यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगी, जहां अक्सर लास्ट-मिनट ट्रैवल की जरूरत होती है.फिलहाल यह सुविधा मंगलुरु सेंट्रल से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस और उसकी रिटर्न ट्रिप में शुरू की गई है. इन ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता के अनुसार टिकट बुकिंग की जा सकती है.रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर यह योजना दक्षिण रेलवे में सफल रहती है और यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो इसे पश्चिम रेलवे में स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा. इससे ना सिर्फ यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि ट्रेनों में खाली सीटों का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा.













QuickLY