Diwali Special Trains From Central Railway: अब यात्रियों को कन्फर्म टिकट के लिए नहीं होना होगा परेशान, इन शहरों से चलनेवाली है 570 स्पेशल ट्रेनें
दिवाली को लेकर सभी लोग अपने गांव और शहर जाते है. जिसके कारण ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में सेंट्रल रेलवे की ओर से ज्यादा ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है.
Diwali Special Trains From Central Railway: दिवाली त्योहार पर सभी लोग अपने गांव और शहर जाते है. जिसके कारण ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में सेंट्रल रेलवे की ओर से ज्यादा ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है.मध्य रेलवे ने मुंबई, पुणे और नागपुर से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले यात्रियों के लिए 570 विशेष रेल सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को अब कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो जाएगा.
मध्य रेलवे कुल 570 ट्रेनों का संचालन करेगा. कुल सेवाओं में से शनिवार तक 42 सेवाएं पूरी हो चुकी हैं. ये सभी सेवाएं 85 एक्सप्रेस ट्रेनों द्वारा प्रदान की जाएंगी.अनरिजर्व्ड ट्रेनों में एसी स्पेशल, एसी स्लीपर और सामान्य कोच के मिक्स कोच शामिल हैं. ये भी पढ़े:Special Trains For Festivals: यात्रियों के लिए खुशखबर! त्योहारों पर चलेगी 6,556 स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने की घोषणा, जाने डिटेल्स
सेंट्रल रेलवे 570 ट्रेनें शुरू करेगा, जिनमें से 180 ट्रेनें राज्य में चलेंगी. लातूर, सावंतवाड़ी रोड, नागपुर, पुणे, कोल्हापुर, नांदेड़ और अन्य जगहों से चलेगी. जबकि, 378 ट्रेनें उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों जैसे दानापुर, गोरखपुर, छपरा, बनारस, समस्तीपुर, आसनसोल, अगरताल, संतरागाछी के यात्रियों के लिए चलेगी.
राज्यों में चलने वाली ट्रेनों में से 132 ट्रेनें मुंबई से और 146 ट्रेनें पुणे से चलाई जाएंगी और बची 100 ट्रेनें अन्य जगहों से चलाई जाएंगी. इसके अलावा दक्षिण भारतीय यात्रियों के लिए 84 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
जो करीमनगर, कोचुवेली, काजीपेट और बेंगलुरु तक चलेगी. इन स्पेशल ट्रेनों के लिए यात्री पहले से बुकिंग करा सकते हैं. अधिक जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry. Indianrail.gov.in या NTES ऐप से यात्री ले सकते है.