Special Trains For Festivals: आनेवाले कुछ ही दिनों में त्योहार शुरू हो जाएंगे. जिसके लिए ट्रेनों में अपने गांव और शहर जाने के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ जाएगी. यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने इस बार अलग-अलग जगहों से करीब 6,556 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. रेलवे ने इसकी जानकारी साझा की है.
दिल्ली की स्टेशन से चलाई जानेवाली ट्रेनें
इस बार उत्तर रेलवे दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुल 2,944 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. पिछले साल उत्तर रेलवे ने कुल 1082 ट्रेनें चलाई थी. इस बार इसकी संख्या ज्यादा है. यहां से ज्यादातर ट्रेनें उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, असम की ओर से जाएगी. इसमें बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर, लखनऊ शामिल है. ये भी पढ़े:Festival Special Trains: दिवाली और छठ पूजा पर घर जानें वालों के लिए खुशखबरी, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेनें
पूर्व रेलवे गोरखपुर के स्टेशन से चलनेवाली ट्रेनें
गोरखपुर स्टेशन से 89 पूजा स्पेशल ट्रेनें 736 ट्रिप मारेगी और देश के मुख्य शहरों के लिए 473 ट्रिप लगाई जा रही है. जानकारी मुताबिक़ गोरखपुर से महबूबनगर, दिल्ली, अमृतसर, मुम्बई, पुणे, चंडीगढ़, टाटानगर, सियालदह, वडोदरा, दहानू रोड स्टेशनों के लिये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही छपरा से मुंबई, दिल्ली,अमृतसर, वडोदरा, उधना और दुर्ग, लालकुआं से हावड़ा और राजकोट, टनकपुर से दौराई, मऊ से वडोदरा और दिल्ली, बनारस से मुम्बई, बढ़नी से दौराई, बलिया से दिल्ली और गाजीपुर सिटी से उधना स्टेशनों के मध्य स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
मुंबई से चलेगी 346 स्पेशल ट्रेनें
मध्य रेल मुंबई से यात्रियों की सुविधा के लिए 346 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. ये ट्रेनें दानापुर, गोरखपुर, बनारस, समस्तीपुर, प्रयागराज, हजरत निजामुद्दीन तक चलाई जाएगी. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे पटना-रांची, कोलकाता-जम्मूतवी के बीच त्योहारी सीजन में ट्रेन चलाएंगे.