Coronavirus New Strain: तेलंगाना सरकार के लिए बड़ी राहत, UK से 9 दिसंबर से अब तक आए 1200 यात्रियों में सभी की रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

कोरोना के नए वायरस पाए जाने के बाद भारत समेत पूरी दुनिया में हडकंप मचा हुआ है. ज्यादातर देशों ने ब्रिटेन के विमानों को बंद कर दिया हैं. भारत ने भी ब्रिटेन के विमानों को 31 दिसंबर तक भारत आने पर रोक लगा दिए हैं. वहीं हाल के दिनों में जो लोग ब्रिटेन से भारत आएं हैं. उनकी पहचान की जा रही हैं. ताकि यदि उनके अंदर कोरोना के लक्षण पाए जाए तो उन्हें कोरोना क्वारंटाइन कर इलाज किया जाए. कुछ इसी तरह ब्रिटेन से 9 दिसंबर से अब तक 1200 यात्री तेलंगाना (Telangana) आए थे. सरकार ने उनकी पहचान की हैं.

राज्य स्वास्थ्य विभाग (State Health Department) के अनुसार पहचान किए गए यात्रियों का कोरोना की जांच की गई. जिसके बाद सभी के रिपोर्ट प्राप्त किये गए. राहत की बता है कि किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए. स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों के अनुसार यदि इन यात्रियों में किसी के रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाते तो उन्हें क्वारंटाइन कर उनका इलाज किया जाता. यह भी पढ़े: Coronavirus New Strain: नए कोरोना वायरस को लेकर भारत सतर्क, UK से आने वाले लोगों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एसओपी

वहीं कर्नाटक सरकार भी कोरोना के इस नए वायरस को लेकर सतर्क हो गई हैं. उसने बंगलूरू और मंगलूरू स्थित दोनों अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को निर्देश दिए हैं कि वे सात दिसंबर के बाद ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की सूची के साथ ही उनके मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराएं. ताकि उनका कोरोना टेस्ट करवया जा सके.