नोएडा: पति ने मेट्रो के सामने कूदकर की आत्महत्या, सदमे में पत्नी ने बच्ची के साथ घर में  फांसी लगाकर दी जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: राजधानी से सटे नोएडा (Noida) में एक महिला ने अपनी 5 साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. इससे पहले शुक्रवार को महिला के पति ने मेट्रो के सामने कूदकर जान दे दी थी. पति की मौत की खबर सुनने के बाद महिला ने बेटी के साथ फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार  33 साल के भरत नोएडा सेक्टर-128 जेपी पवेलियन कोर्ट में अपनी पत्नी शिवरंजनी (31), बेटी जयश्रीता (5) और भाई कार्तिक के साथ यहां रहते थे. भरत एक चाय कंपनी में जनरल मैनेजर थे. इससे पहले वह नेपाल की राजधानी काठमांडू में बिग मार्ट में नौकरी करते थे और सितंबर में ही परिवार के साथ दिल्ली आए थे.

भरत ने शुक्रवार सुबह 11:30 बजे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी. थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि भरत ने शुक्रवार सुबह करीब साढे 11 बजे दिल्ली के जेएलएन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. उसके शव को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: मुंडका में लकड़ी के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद- ऑपरेशन जारी.

पति की मौत के बाद पत्नी ने दी जान-

घटना की सूचना पाकर शिवरंजनी अपने देवर के साथ अस्पताल पहुंची. उसके बाद वह देर शाम घर लौटकर आई. थाना प्रभारी ने बताया कि शिवरंजनी ने अपने फ्लैट में शुक्रवार देर रात अपनी बेटी को फांसी लगाने के बाद पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.