नई दिल्ली: राजधानी के मुंडका इलाके (Mundka area) में आग लगने की खबर है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 21 गाड़िया मौजूद है. मिली जानकारी के अनुसार आग लकड़ी के गोदाम में लगी है. दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं. हालांकि आग लगने के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. जानकारी के मुताबिक, यह आग की यह घटना मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुई है. घटना में अभी तक किसी को हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि बीते रविवार को दिल्ली में एक बड़ा हादसा हुआ था. दिल्ली के रानी झांसी रोड (Jhansi Road) स्थित अनाज मंडी (Anaj Mandi) की एक इमारत में आग लग गई थी. इस अग्निकांड में 43 मजदूरों की मौत हो गई थी.
Delhi: Fire breaks out in a godown in Mundka area. 21 fire tenders present at the spot. pic.twitter.com/Omx5IleMav
— ANI (@ANI) December 14, 2019
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे थे. केजरीवाल सरकार ने हादसे में मरने वाले के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था.
इसके अलावा पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया था. मरने वाले मजदूर सबसे ज्यादा बिहार के थे. सभी बैग बनाने वाली फक्ट्री में काम करते थे. बिहार सरकार ने भी मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मदद का ऐलान किया था.