Bihar Politics: जानें पशुपति पारस ने क्यों कहा- शेर और भालू एक जंगल में रह सकते हैं
Pashupati Paras (Photo Credits: PTI )

पटना, 15 नवंबर : बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करने और एनडीए में शामिल होने की घोषणा के बाद उनके चाचा और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि शेर और भालू एक जंगल में रह सकते हैं. हालांकि पारस ने यह नहीं बताया कि कौन शेर है और कौन भालू. सोमवार को पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पारस ने कहा, "आने वाले दिन हमारे लिए अच्छे होंगे. अगर वह (चिराग पासवान) एनडीए में शामिल होते तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है."

उपचुनावों के दौरान भाजपा के लिए प्रचार करते हुए चिराग पासवान ने खुद को भीड़ खींचने वाले नेता के रूप में स्थापित किया. मोकामा में उनके आठ घंटे के सफल रोड शो के बाद भाजपा ने उनके लिए एनडीए में दरवाजे खोल दिया है. यह भी पढ़ें : Delhi Shraddha Murder Case: महिला के शरीर के 35 टुकड़े करने का मामला- कांग्रेस ने दोषी को कठोरतम सजा देने की मांग की

सूत्रों ने कहा है कि चिराग पासवान को केंद्र में मंत्री पद भी मिल सकता है. चिराग पासवान ने 5 दिसंबर को होने वाले कुरहानी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.