नई दिल्ली. शिमला (Shimla) में 19 वर्षीय लड़की से चलती कार में बलात्कार मामले की जांच के लिए एक आठ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. एसीएस गृह मनोज कुमार ने इस आदेश को जारी किया है. इसके मुताबिक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर प्रभा राजीव मामले की जांच करेंगे. इसके साथ ही मामले में लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में लापरवाही बरतने वाले और जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान करने की बात भी कही गई है. न्यायिक जांच की रिपोर्ट सरकार को 24 घंटे के भीतर सौंपने को कहा गया है.
इस मामले में एसआईटी (SIT) भी गठित कर दी गई है. डीजीपी सीताराम मरड़ी ने एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है. इस एसआईटी (SIT) की अध्यक्षता एएसपी प्रवीण ठाकुर करेंगे. इसमें ASP अभिषेक यादव, DSP योगेश जोशी, इंस्पेक्टर राजकुमार, SI रंजना, ASI दयावती, ASI रंजना और ASI राजीव कुमार भी SIT की टीम में शामिल हैं.
Himachal Pradesh CM on Shimla rape case: Matter was registered last evening, investigation has begun. It's a very unfortunate incident, should've never happened. I've directed to take strictest action in this matter. The girl is recording her statement before Judicial Magistrate. pic.twitter.com/BfHat2NiKi
— ANI (@ANI) April 30, 2019
उधर, मामले की जांच के लिए खुद डीजीपी एसआर मरडी ने घटनास्थल का दौरा किया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर शिमला प्रभा राजीव को मार्क की गई मजिस्ट्रियल जांच में कहा गया है कि इस मामले में 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपें कि क्या दुष्कर्म की घटना से पहले लक्कड़ बाजार चौकी पहुंचने पर वहां सचमुच उसकी मदद नहीं की गई.
जानिए क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, युवती का आरोप है कि चलती कार में उसके साथ रेप किया गया है. 19 वर्षीय लड़की का आरोप है कि वह रविवार (28 अप्रैल) रात करीब दस बजे मॉल रोड से आ रही थी. ढली-भट्टाकुफर मार्ग पर एक कार रुकी और उसे गाड़ी में खींच लिया गया.
सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur)ने कहा कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में अपराधियों के बारे में कुछ क्लू मिल गए हैं. पुलिस गंभीरता से तफ्तीश कर रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस के स्तर पर लापरवाही के मामले में मजिस्ट्रीयल जांच बैठाई गई है.
Himachal Pradesh CM on Shimla rape case: I've given orders for a magisterial inquiry & asked for a report within 24 hours. I have also ordered DGP to form an SIT as soon as possible & strictest action against culprits. The matter will be solved soon & culprits will not be let off https://t.co/d9v0abXVC4
— ANI (@ANI) April 30, 2019
दुष्कर्म पीडि़ता के भी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी 164 के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.