![अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के 2 दिन बाद 9 बड़े मामलों में बंद हुई जांच? कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया हमला अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के 2 दिन बाद 9 बड़े मामलों में बंद हुई जांच? कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया हमला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/BJP-NCP-380x214.jpg)
महाराष्ट्र की राजनीति आया सियासी ड्रामा अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है. एक तरफ शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार एनसीपी सरकार बनाने की जद्दोजहद में लगी पड़ी है. वहीं अजित पवार की एनसीपी ने बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना लिया. इसी बीच बागी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वापस पार्टी में लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है. वहीं अजित पवार फिर से वापसी के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के दो दिन के भीतर ही कई हजार करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले से जुड़े 9 मामलों की फाइल बंद कर दी गई है. वहीं एसीबी (Anti Corruption Bureau) के डीजी परमबीर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार से जुड़ा हुआ कोई भी केस नहीं बंद किया गया है. जिन केस को बंद किया गया है उससे जुड़े साक्ष्य के नहीं मिले हैं.
अब यह भी एक सियासी रंग ले चूका है और कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि, भाजपा-अजित पवार द्वारा महाराष्ट्र के ‘प्रजातंत्र चीरहरण अध्याय’ की असलियत उजागर. एक नाजायज़ सरकार द्वारा एंटी करप्शन ब्युरो को सब मुक़दमे बंद करने का आदेश. खाएँगे और खिलाएँगे भी, क्योंकि ये ईमानदारी के लिए ‘ज़ीरो टॉलरन्स’ वाली सरकार है. मोदी है तो मुमकिन है. बता दें कि इससे पहले जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी असमर्थ होगी बहुमत साबित करने में तब हमें मौका मिलेगा और सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: देवेंद्र फडणवीस सरकार को थोड़ी राहत, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी फ्लोर टेस्ट पर फैसला.
Maharashtra Anti Corruption Bureau (ACB) DG, Parambir Singh to ANI: None of the cases that were closed today are related to Maharashtra Deputy Chief Minister, Ajit Pawar. pic.twitter.com/bX4KMy83Ej
— ANI (@ANI) November 25, 2019
बीजेपी सरकार पर रणदीप सुरजेवाला ने किया हमला बोला
भाजपा-अजित पवार द्वारा महाराष्ट्र के ‘प्रजातंत्र चीरहरण अध्याय’ की असलियत उजागर।
एक नाजायज़ सरकार द्वारा एंटी करप्शन ब्युरो को सब मुक़दमे बंद करने का आदेश।
खाएँगे और खिलाएँगे भी,
क्योंकि ये ईमानदारी के लिए ‘ज़ीरो टॉलरन्स’ वाली सरकार है।
मोदी है तो मुमकिन है। pic.twitter.com/T5vHtXysKO
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 25, 2019
गौरतलब हो कि सीएम देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadanvis) और डिप्टी सीएम अजित पवार शपथ ग्रहण के 48 घंटे बाद सोमवार को अचानक मंत्रालय पहुंच गए और आनन-फानन में दोनों नेताओं ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया.