CNG Price Hike: महंगाई की मार! चुनाव ख़त्म होते ही मुंबई सहित कई शहरों में सीएनजी 2 रुपये प्रति किलो महंगी, जानें नई दरें
(Photo Credits Wikimedia Commons)

CNG Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई के बीच महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव ख़त्म होते ही लोगों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि आज यानी सोमवार से  सीएनजी के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी मुंबई सहित देश के कई शहरों में हुई है. यानी जिन शहरों में सीएनजी  के दाम बढे हैं. उन शहरों से सीएनजी  से चलने वाली गाड़ियों का किराया बढ़ सकता है. जो आम जनता की जेब पर जाने वाला है. देश की आर्थिक  राजधानी मुंबई की बात करें तो सीएनजी के दम बढ़ते से पहले इस शहर में पहले 1 किलोग्राम सीएनजी की कीमत 75 रुपये की पड़ती थी. वहीं अब इस बढ़त के बाद आपको 1 किलो सीएनजी के लिए 2 रुपये ज्यादा यानी 77 रुपये देना होगा.

राहत वाली बात है कि देश की राजधानी दिल्ली में कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बढे हुए दम को लेकर सिटी गैस कंपनियों ने यह जानकारी सोमवार को दी है. यह भी पढ़े: CNG Price Hike: सीएनजी के दाम दो रुपये प्रति किलो बढ़े, दो महीने में कुल 19.60 रुपये की वृद्धि

आईजीएल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी हुई हैं, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमतें 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 81.70 रुपये और गुरुग्राम में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं.

हालांकि एमजीएल और आईजीएल ने बढ़ोतरपी के कारणों के बारे में नहीं बताया, लेकिन कहा गया कि विनियमित या एपीएम गैस की आपूर्ति में लगातार दो दौर की कटौती के बाद फर्मों को अब महंगी गैस खरीदनी पड़ रही है. इसलिए दम में बढोतरी करना पड़ा रहा है.

ऑटो का किराया भी बढ़ सकता है!

मुंबई में बड़ी संख्या ऑटो, टैक्सी और बस जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल डेली फ्यूल के लिए सीएनजी का इस्तेमाल करते हैं. सूत्रों का कहना है कि सीएनजी रेट में इस बढ़त के बाद ऑटो यूनियन भी किराए में दो रुपये बढ़ाने की मांग करेंगे.

ऑटो यूनियन करेगा किराया बढ़ाने की मांग:

सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद मुंबई रिक्शा मेंस यूनियन लीडर थम्पी कुरीन की प्रकिया आई है. उन्होंने कहा कि "हमने पहले सरकार के लीविंग इंडेक्स के लिए जरूरी फ्यूल, मेंटनेंस और अन्य की लागत पर आधारित पैमाने के बारे में सोच-विचार किया है. सीएनजी कीमत में इस बढ़त के बाद हम मेट्रोपॉलिटन रीजन में ऑटो-रिक्शा के किराए को कम से कम दो रुपये बढ़ाने की मांग तो कर ही सकते हैं.