School Assembly News Headlines for 03 March 2025: स्कूल असेंबली के लिए 03 मार्च के समाचार, देश, विदेश सहित खेल के अपडेट्स

News Headlines for School Assembly Today, 03 March 2025: अगर आप 3 मार्च 2025 को अपने स्कूल असेंबली में न्यूज रीडिंग की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां आपको राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल और मनोरंजन जगत की ताजा अपडेट मिलेंगे. हर दिन के महत्वपूर्ण घटनाक्रम से अपडेट रहना जरूरी है, खासकर छात्रों के लिए जो स्कूल असेंबली में समाचार साझा करते हैं. 3 मार्च 2025 के लिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, व्यापार और खेल जगत की मुख्य खबरें यहां दी गई हैं.

3 मार्च, 2025 को होने वाली असेंबली की शुरुआत दिन भर की इन प्रमुख सुर्खियों (Today's Hindi News Headline for School Assembly) से करें. ये समाचार आपको देश-दुनिया की ताजा घटनाओं से अवगत कराएंगे.

राष्ट्रीय समाचार (News for School Assembly)

  • वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे पर पीएम मोदी की बड़ी घोषणा: गुजरात में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में शेरों की नई जनगणना का ऐलान.
  • कर्नाटक मॉडल की दुनियाभर में चर्चा: राज्यपाल ने कहा, "कानून-व्यवस्था मजबूत, कई अर्थशास्त्री कर रहे अध्ययन."
  • 'भिखारी' वाले बयान पर सफाई: मध्य प्रदेश के मंत्री प्रह्लाद पटेल बोले, "बीजेपी का नहीं था मंच"
  • रोहित शर्मा पर पोस्ट डालकर फंसी कांग्रेस प्रवक्ता: पार्टी ने शमा मोहम्मद से ट्वीट हटाने को कहा.
  • "टीम में रोहित शर्मा फिट नहीं" : TMC नेता

अंतरराष्ट्रीय समाचार (School Assembly News Headlines Today in Hindi)

  • भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए फिनलैंड के दरवाजे खुले: फिनलैंड ने कुशल भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए अवसर बढ़ाए. वहां की सरकार ने नई वीजा पॉलिसी पर काम शुरू किया, जिससे IT, हेल्थकेयर और इंजीनियरिंग सेक्टर में भारतीय टैलेंट को बढ़ावा मिलेगा.
  • फरक्का बैराज और जल समझौते पर चर्चा के लिए कोलकाता पहुंचे बांग्लादेशी अधिकारी: भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में पानी अहम मुद्दा! बांग्लादेश का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता पहुंचा है, जहां फरक्का बैराज से जुड़े जल प्रवाह और पुराने समझौतों की समीक्षा होगी. इससे गंगा जल बंटवारे को लेकर नई राह निकलने की उम्मीद.
  • ताइवान ने हांगकांग-मकाऊ के लिए नागरिकता कानून सख्त किया: चीन से बढ़ते तनाव के बीच ताइवान ने नया फैसला लिया. अब हांगकांग और मकाऊ के निवासियों के लिए नागरिकता पाना और मुश्किल होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान सरकार इन इलाकों से आने वाले लोगों की बारीकी से जांच करेगी.
  • ज़ेलेंस्की ने अमेरिका को दिया डील का ऑफर, यूरोपीय देश ‘Coalition of Willing’ में शामिल: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका को एक रुकी हुई मिनरल डील पर फिर से बातचीत करने का ऑफर दिया है. वहीं, यूरोप के कई देश यूक्रेन की मदद के लिए ‘Coalition of Willing’ नाम से नया गठबंधन बना रहे हैं. इससे रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़ आ सकता है.

खेल समाचार (Today's Hindi News Headline for School Assembly)

रोहित शर्मा पर ‘मोटा खिलाड़ी’ वाला बयान, BCCI सचिव ने कांग्रेस प्रवक्ता को लताड़ा: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के ‘फैट स्पोर्ट्सपर्सन’ वाले बयान पर बवाल मच गया है. BCCI सचिव ने इस टिप्पणी को गैर-जरूरी और अपमानजनक बताया. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है.

खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 – गुलमर्ग में 9 मार्च से खेलों का धमाका: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में 9 मार्च से खेलो इंडिया विंटर गेम्स की शुरुआत होने जा रही है. इस इवेंट में देशभर से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग जैसे रोमांचक खेलों में अपना जलवा दिखाएंगे.

IPL 2025: KKR की कप्तानी अजिक्य रहाणे को मिली, वेंकटेश अय्यर बने उप-कप्तान: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 के लिए अजिक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान बनाया है, जबकि वेंकटेश अय्यर उप-कप्तान होंगे। फैन्स इस नई जोड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

F1 में बड़ा बदलाव! ऐड्रियन न्यूवी बने एस्टन मार्टिन के मैनेजिंग टेक्निकल पार्टनर: फॉर्मूला-1 में इंजीनियरिंग के दिग्गज माने जाने वाले ऐड्रियन न्यूवी अब एस्टन मार्टिन टीम के मैनेजिंग टेक्निकल पार्टनर बन गए हैं. इससे टीम के परफॉर्मेंस में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.