लंदन: कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की जंग शानदार तरीके से जीतने के बाद बोरिस जॉनसन ने बुधवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली. बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में तीन भारतीय मूल के लोगों को जगह दी है. दरअसल नए ब्रिटिश पीएम का भारत से गहरा संबंध है. पिछले साल उनसे अलग हो चुकी पत्नी मरीना व्हीलर हाफ इंडियन हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक जॉनसन और मरीना ने साल 1993 में शादी की थी. लेकिन पिछले साल ही दोनों ने अलग होने का फैसला किया और अभी कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है. दरअसल मरीना व्हीलर की मां दीपा सिंह की शादी दिवंगत संपादक और लेखक खुशवंत सिंह के सबसे छोटे भाई दलजीत सिंह से हुई थी. इसके बाद दीपा ने दूसरी शादी जानेमाने पत्रकार सर चार्ल्स व्हीलर से की थी. इस तरह से मरीना को हाफ इंडियन कहा जाता है.
बोरिस और मरीना के चार बच्चे हैं. दोनों कई बार एक साथ भारत भी आए है. इसके अलावा दीप की बड़ी बहन अमरजीत की शादी खुशवंत सिंह के बड़े भाई भगवंत सिंह से हुई थी. दो बहनों ने एक ही परिवार के दो भाइयों से शादी की थी.
गौरतलब है कि जॉनसन की जीत शानदार रही और उन्होंने 92,153 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरेमी हंट महज 46,656 वोटों पर सिमट गए. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे को भी बधाई दी, जिनके वह लंबे समय से आलोचक रहे हैं.