Maharashtra Election 2024: नाना पटोले का विवादित बयान, कहा, अब BJP को कुत्ता बनाने का समय आ गया है, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने किया पलटवार; VIDEO
(Photo Credits FB)

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. नेता एक दूसरे पर बयान पर बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र प्रदेश  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी को लेकर का विवादित बयान आया है. उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला अपने चुनावी सभा के दौरान बीजेपी को कुत्ता बताया है. नाना पटोले ने कहा कि "बीजेपी को कुत्ता बनाने का वक्त आया है. अब बीजेपी को इस महाराष्ट्र से हटाने का वक्त आ गया है. झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई इस पार्टी को अब उसकी जगह दिखाने का वक्त आ गया है."

नाना पटोले अपने बयान को लेकर यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले खुद को भगवान समझते हैं, इनकी मस्ती बढ़ गई है. दिल्ली वाले खुद को विश्वगुरू समझते हैं. महाराष्ट्र में फडणवीस खुद को भगवान समझते है. इसलिए समय आ गया है कि इनकी सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए, इनको इनकी जगह दिखा दी जाए. यह भी पढ़े: Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, बारामती से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, यहां जानें किसे कहां से मिला टिकट

नाना पटोले  का विवादित बयान

 

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की विवादित टिप्पणी पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने पलटवार किया है. सोमैया ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'वे निराशा से हताशा की ओर जा रहे हैं. शरद पवार कुछ कह रहे हैं, उद्धव ठाकरे मौखिक रूप से चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं. अब, राहुल गांधी की कांग्रेस बीजेपी को कुत्ता बुला रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जनमत सर्वेक्षणों में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, इसलिए मैं उनकी निराशा को समझ सकता हूं.

नाना पटोले के बयान पर किरीट सोमैया ने किया  पलटवार:

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण 20 नवंबर को मतदान होगा. जिन वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. उसी दिन हार और जीत को लेकर घोषणा हो जाएगी.