नगालैंड में उग्रवादी हमला: असम राइफल के 4 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
नदी से पानी भर रहे जवानों पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोहिमा: नगालैंड के मोन जिले के अबोई में उग्रवादियों ने रविवार को गस्ती कर रहें 40वीं असम राइफल जवानों पर हमला कर दिया. घात लगाकर किये गए हमले में कम से कम चार जवान शहीद हो गए है. वहीं इस हमले में छह जवान घायल भी हुए है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

असम राइफल के महानिरीक्षक के पीआरओ ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन इसमें उग्रवादी हताहत हुए हैं या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है. नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन-के के आतंकियों ने यह हमला किया.

जानकारी के मुताबिक भारत-म्‍यांमार सीमा के नजदीक जवानों पर हमला तब किया जब वह नदी से पीने के लिए पानी भर रहे थे. इसी दौरान पहले से ही हमलें की फिराक में बैठे एनएससीएन-के के आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड और बंदूकों से धावा बोल दिया.

हमलें में घायल जवानों को हेलिकॉप्‍टर से जोरहाट लाया गया है. जिसमें से दों जवानो की हालत नाजुक बनी हुई है, नगालैंड पुलिस के मुताबिक हमले में कई उग्रवादी भी हताहत हुए हैं.

ज्ञात हो कि 10 जून को मणिपुर के जिरिबाम जिले में असम राइफल्स ने मुठभेड़ में यूनाइटेड ट्राइबल लिबरेशन आर्मी का एक उग्रवादी मार गिराया था. वहीँ दो अन्य उग्रवादी इस गोलीबारी के दौरान घायल हुए थे. उन्हें गिरफ्तार किया गया है. घायल उग्रवादियों के पास से चीन निर्मित पिस्तौल भी मिली थी.