
Mumbai Rain: मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों में 150 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है और अगले 24 घंटे में 100 मिमी और बारिश का अनुमान लगाया गया है.मुंबई और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज मानसूनी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. भारी बारिश के चलते लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं और हवाईअड्डे पर उड़ानों में भी देरी दर्ज की गई.मुंबई में तेज बारिश के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. मुंबई समेत आसपास के क्षेत्रों में भी तेज बारिश कल रात से ही शुरू है.
नवी मुंबई में भी कल शाम से तेज बारिश शुरू है. मौसम विभाग ने बारिश के चलते कई मुंबई और रायगढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है.ये भी पढ़े:Mumbai Rain Update: IMD का अलर्ट, मुंबई, ठाणे और पालघर में आज बारिश को लेकर ‘ऑरेंज’ और रायगढ़ के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी
रेड अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसका अर्थ है कि इन क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में अत्यधिक वर्षा की संभावना है. ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, जिसमें तेज बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.
रिकॉर्ड बारिश के आंकड़े
मुंबई के कई इलाकों में 100 मिमी से 160 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई:
वडाला: 161 मिमी।
प्रभादेवी: 150 मिमी।
माटुंगा: 147 मिमी।
अन्य कई क्षेत्रों में 100-150 मिमी बारिश हुई।
ट्रैफिक और परिवहन व्यवस्था चरमराई
भारी बारिश और जलभराव के कारण मुख्य सड़कों पर जाम लग गया. लोकल ट्रेनों में देरी हुई और कुछ उड़ानों को देर से उड़ान भरनी पड़ी या लैंडिंग में बाधा आई.बीएमसी (BMC) ने समुद्र की लहरें 4.21 मीटर तक उठने की चेतावनी दी है.BMC और NMMC की आपदा प्रबंधन टीमों ने बताया कि 5 पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं.प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन से संपर्क करें. साथ ही, बारिश की तीव्रता और जलभराव को देखते हुए जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें.